Agra: स्पोट्र्स डॉयरेक्टरेट की ओर से एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में फ्राइडे से दो दिवसीय कुश्ती की प्रतियोगिता शुरु हुआ. पहले दिन चार वेट केटेगरी में मुकाबले खेले गए. पहले दिन प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए. इसमें अकोला के नीरज ने 50 किलोग्र्राम केजी वेट में बाजी मारी. 54 केजी में स्टेडियम के दीपक कुमार 58 केजी में अकोला के नीरज और 69 में सुजानपुरा के वृजमोहन तोमर फस्र्ट पोजीशन पर रहे. सैटरडे को सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे.


वेट केटेगरीज के विनर्स50 केजी में अकोला के नीरज ने फस्र्ट पोजीशन हासिल की। सेकेंड पर ककुआ के पवन कुमार रहे और थर्ड पोजीशन पर फतेहपुरसीकरी के पालेंद्र सिंह को मिली। 54 केजी वेट में स्टेडियम के दीपक कुमार फस्र्ट पोजीशन पर रहे। सेकेंड पर अकोला के विष्णु और थर्ड पर सुजानपुर के कृष्णवीर सिंह रहे। 58 केजी में अकोला के नीरज को फस्र्ट पोजीशन मिली। सेकेंड पर किरावली कन्हैया और थर्ड पर अकोला के चंद्रवीर रहे। 69 केजी वेट केटेगरी में फस्र्ट पोजीशन पर विजयश्री रहे। सेकेंड पर बृजमोहन तोमर और धर्मवीर थर्ड पोजीशन पर रहे. प्रेसिडेंट ने किया इनॉग्युरेशन
इससे पहले कॉम्पटीशन का इनॉग्युरेशन डिस्ट्रिक्ट कुश्ती एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद बंसल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में भारती कुश्ती संघ के अध्यक्ष बनैह सिंह पहलवान और डॉ। हरि सिंह यादव मौजूद रहे। कॉम्पटीशन में नेत्रपाल सिंह, राम निवास शर्मा, चौधरी हरि सिंह और सुरेश कुमार तोमर ने जज की निर्णायकों की भूमिका अदा की।

Posted By: Inextlive