-सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत ही बजेगा डीजे

-पुराने रूट से ही गुजरेगी कांवड़, नई परम्परा नहीं पड़ेगी

BAREILLY: 28 मई से सावन का पवित्र माह शुरू हो रहा है। सावन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीजे को लेकर अभी कोई स्थिति साफ नहीं है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और शासन के निर्देश के तहत ही डीजे बजेगा। डीजे पर इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि कोई फूहड़ या भड़काऊ गाना तो नहीं बज रहा है, जिससे विवाद पैदा हो। हर बार की तरह इस बार भी कोई भी नई परम्परा नहीं डालनी दी जाएगी। पिछले वर्ष जिन रूट से कांवड़ निकली थी, उसी रूट से भी इस बार कांवडि़ए गुजरेंगे। कोई भी नया रूट नहीं बनाया जाएगा। 27 जुलाई को पुलिस लाइंस में डीएम-एसएसपी ने पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई है। जिसमें सभी समुदाय से जुड़े पीस कमेटी के मेंबर शामिल होंगे। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि अभी दो कंपनी से अधिक फोर्स एक्स्ट्रा मिली है जो तीसरे व चौथे सोमवार में बढ़ जाएगी।

यह किए जा रहे इंतजाम

-मास्टर बुकलेट तैयार की जा रही, जिसमें कांवडि़यों की संख्या, रूट व अन्य डिटेल होंगी

-सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

-2000 के आसपास खुराफातियों को मुचलके से पाबंद किया गया

-जिन गांवों में विवाद हुए, वहां के करीब 100-100 लोगों को किया पाबंद

-पुलिस अधिक से अधिक लोगों को रेड कार्ड जारी कर रही है

-जो पिछले विवादों में शामिल रहे उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है

-जिन रोड पर कांवडि़ये गुजरते हैं, उन रास्तों पर हादसा होने पर तुरंत पुलिस पहुंचेगी

-सोशल मीडिया पर नजर, किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत होगी एफआईआर

-मंदिरों व कांवड़ के रूट पर पुलिस फोर्स रहेगी तैनात

-दूसरे समुदाय के मोहल्ले के रूट पर ज्यादा नजर रहेगी

-शाहजहांपुर से रामपुर जाने वाले हैवी व्हीकल के रूट में परिवर्तन होगा

लास्ट ईयर हुए विवाद

-अलीगंज के खैलम में कांवड़ के रूट को लेकर विवाद, पथराव

-बहेड़ी के नरायण नगला में रूट को लेकर मंदिर में धरना

-सीबीगंज में कांवड़ निकलने को लेकर विवाद

-भुता के मलपुर और फैजपुर में पथराव

एक्स्ट्रा फोर्स

1 कंपनी व 1 प्लाटून पीएसी

1 कंपनी आईटीबीपी

डीजे पर क्या बज रहा है, इस पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है ताकि कोई विवाद न हो। किसी भी नए रूट पर कांवड़ नहीं गुजरने दी जाएगी।

डीके ठाकुर, आईजी रेंज

Posted By: Inextlive