Novak Djokovic and Roger Federer remain on course for a final showdown at the Dubai Championships after both men powered into the last four.


वर्ल्ड के टॉप रैंक्ड टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच और नंबर टू प्लेयर स्विट्जरलैड के रोजर फेडरर सहित टॉप-4 प्लेयर्स ने दुबई चैंपियंस टेनिस टूर्नामेंट में अपना विनिंग कैंपेन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. टॉप सीड जोकोविच ने दूसरे दौर में स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगट को 6-1, 7-6 से शिकस्त दी, जबकि 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैपियन फेडरर ने स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स पर 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में जोकोविच जहां सेप्पी से भिड़ेंगे, वहीं फेडरर के सामने निकोलाई डेविडेंको का चैलेंज होगा. बर्डिच को अंतिम चार में पहुंचने के लिए रूस के दिमित्री तुर्सूनोव की चुनौती से पार पाना होगा, जबकि डेल पोत्रो के सामने ब्रांड्स होंगे. दूसरी तरफ तीसरी सीड चेक रिपब्लिक के टॉमस बर्डिच और चौथी सीड अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.
जीत के रथ पर सवार जोकोविच


जोकोविच की यह लगातार 15वीं जीत है. वह पिछले साल अक्टूबर से अब तक अनबीटेन चल रहे हैं. जोकोविच ने पहला सेट 23 मिनट में निपटाया. दूसरे सेट में भी उन्होंने 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन अगट ने इसके बाद जोकोविच की सर्विस तोड़ी और फिर चार मैच प्वॉइंट्स बचाते हुए दूसरे सेट को टाईब्रेकर में खींच लिया. टाईब्रेकर में अगट ने डबल फाल्ट किया और जोकोविच को अंतिम आठ में जगह मिल गई.

Posted By: Garima Shukla