-एतिहाद रेलवे के ऑफिसर्स पहुंचे बनारस, देखा डीएलडब्ल्यू

VARANASI

डीएलडब्ल्यू अब एतिहाद रेलवे संयुक्त अरब अमीरात को इंजन व टेक्नोलॉजी देगा। यूएई के सम्पत्ति प्रबंधक निदेशक मंसूर आलम के नेतृत्व में वरिष्ठ इंजीनियर पावर सिस्टम मोहम्मद अब्दुल्ला अल शेहनी व वरिष्ठ प्रबंधक रोलिंग स्टॉक एन्ड्रीस पेट्रस लॉबशर ने शुक्रवार को डीजल रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किया। फिर महाप्रबंधक रश्मि गोयल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों की रेल तकनीक पर चर्चा हुई। यूएई से आये रेल अधिकारियों ने महाप्रबंधक/राइट्स देवाशीष त्रिपाठी मुख्य विपणन प्रबंधक, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन के साथ विभिन्न वर्कशॉप को देखा। इस दौरान इन्होंने उत्पादन प्रक्रिया तथा उपलब्ध निर्माण सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके बाद मेंबर्स ने विभिन्न रेल इंजनों के निर्माण का अवलोकन किया। मेंबर्स ने डीरेका के अधिकारियों के साथ विभिन्न तकनीकी विषयों, एतिहाद रेल के लिए इंजनों व अतिरिक्त पुर्जो के क्रय व रेलवे क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। बता दें कि एतिहाद रेल से डीरेका को अत्याधुनिक तकनीक के पांच रेल इंजन व पूर्जो की सप्लाई मिलने की संभावना है। डीरेका से 11 देशों को 156 डीजल रेल इंजनों का निर्यात किया गया है, जिनमें तंजानिया, वियतनाम, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, सूडान, सेनेगल/माली, अंगोला, मोजाम्बिक व मलेशिया शामिल हैं।

Posted By: Inextlive