डीएम से लेकर एसएसपी तक, सब लेंगे ट्रेनिंग

-पहली बार जिलास्तरीय अधिकारी लेंगे एनडीआरएफ से आपदा की ट्रेनिंग

-फेस्टिव सीजन के बाद शुरू होगी ट्रेनिंग

GORAKHPUR:

डीएम से लेकर एसएसपी और जिले के सभी विभागों के अधिकारी आपदा की ट्रेनिंग लेंगे। वह भी थ्योरिटकल नहीं बल्कि प्रैक्टिकल। जल्द इन अधिकारियों को एनडीआरएफ की टीम आपदा से निपटने को ट्रेंड करेगी। ऐसी ट्रेनिंग जिले में पहली बार होगी। हालांकि ट्रेनिंग पीरियड फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद स्टार्ट होगा। यह फैसला डीएम रंजन कुमार ने आपदा पर जिले के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए लिया।

टास्क करें पूरा, फिर होगी ट्रेनिंग

डीएम रंजन कुमार ने आपदा को लेकर विभाग के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि आपदा की ट्रेनिंग जल्द कराई जाएगी। इस साल पहली बार जिले लेवल के सभी अधिकारी इस ट्रेनिंग को करेंगे। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी को टास्क दिया गया है। जिसे पूरा करने के बाद ट्रेनिंग कराई जाएगी। इन अधिकारियों को ट्रेनिंग एनडीआरएफ की टीम देगी। साथ ही जिन गांवों में बाढ़ आती है, वहां के स्थानीय कर्मचारियों को आपदा की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे कि वे बाढ़ से निपट सके। इसके अलावा डीएम ने कई अधिकारियों से आपदा से जुड़े सवाल और इक्वूपमेंट के बारे में भी पूछा, जिसकी अधिकांश लोग सही जानकारी नहीं दे सके। इससे डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी ट्रेनिंग लें। बैठक में डीएम रंजन कुमार, एसएसपी आरके भारद्वाज समेत सभी एडीएम, एसडीएम, एसपी सिटी, एसपी रूरल, सीओ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive