- योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

DEHRADUN: जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन स्थल एफआरआई में व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अफसरों को दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने लोनिवि को कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग, पार्किंग, मंच, बैठने की व्यवस्था, छोटे-छोटे तात्कालिक अस्थायी निर्माण कार्य आवश्यकतानुसार करने, पुलिस अधीक्षक यातायात को पार्किंग प्लान बनाने, नगर निगम को मोबाईल टॉयलेट, वाशरूम, लीकेज की स्थिति में तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। एसके गुप्ता को इवेन्ट स्थल से हर तरफ आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस व मेडिकल टीमें रखने, आपातकाल स्थिति में पार्किंग में रिर्जव मेडिकल टीमें, एम्बुलेंस रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने कहा कि सम्बन्धित विभाग पेयजल, मोबाइल टॉयलेट इत्यादि व्यवस्थित करें। इस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल, मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एसके शर्मा, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, सहायक निदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एएस भंडारी सहित परिवहन, विद्युत, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive