-राजकीय वाहन चालक महासंघ ने किया अपना आन्दोलन स्थगित

-विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलन की राह पर था महासंघ

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत चल रहे राजकीय वाहन चालक महासंघ ने ट्यूजडे को डीएम से मिले आश्वासन के बाद अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया है। इससे पहले ट्यूजडे को महासंघ के बैनर दर्जनों राजकीय वाहन चालक बांह पर काला फीता बांधकर डीएम ऑफिस पहुंचे और अपनी मांगों से भरा ज्ञापन डीएम को सौंपा। महासंघ के जिला मंत्री संदीप कुमार मौर्य ने बताया कि उनकी मुख्य मांग जिला निर्वाचन संबंधित कार्यो में आरटीओ को राजकीय वाहनों का अधिग्रहण करने के अधिकार से मुक्त करना,वाहन चालकों को समय पर शासनादेश का लाभ दिया जाना आदि शामिल है.मार्य ने कहा कि सभी छ सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर डीएम ने आश्वासन दिया है।

श्रम और समाज कल्याण ने वंचित रखा

मौर्य ने बताया कि श्रम और समाज कल्याण विभाग दो ऐसे विभाग हैं जहां पदोन्नति पुर्नगठन का मामला अभी भी लटका हुआ है। वर्ष ख्00म् में शासनादेश होने के बावजूद चालकों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। महासंघ ने इस संबंध में डीएम के माध्यम से सीएम को प्रेस विज्ञप्ति प्रेषित की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुखराम यादव, सबर सिंह, अमर सिंह, बलवीर चौहान आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive