- आई नेक्स्ट की खबर का प्रशासन पर असर

- मौके पर मिलेगी डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड की रसीद

GORAKHPUR : आदर्श चुनाव आचार संहिता में लापरवाही को लेकर डीएम रवि कुमार एनजी सख्त हो गए हैं। आई नेक्स्ट में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने फ्राइडे को प्रशासनिक अफसरों, पॉलिटिकल पार्टीज के नेताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए सभी को जरूरी हिदायत दी। इस दौरान डीएम ने कहा कि आचार संहिता के पालन में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पॉलिटिकल पार्टीज पर नियमानुसार कार्रवाई होगी इसलिए सभी लोग इसके अनुपालन में सहयोग करें।

शहर विधान सभा क्षेत्र में स्पेशल कैंप आज

शहर विधान सभा क्षेत्र में सैटर्डे को सभी पोलिंग स्टेशन पर सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया है। इसके लिए नगर विधान सभा क्षेत्र को फ्भ् सेक्टर, तीन जोन में बांटा गया है। सुबह नौ बजे से शुरू होने वाले कैंप के लिए बीएलओ को फॉर्म-म् भारी मात्रा में दिए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को पांच-पांच सौ फॉर्म दिए गए हैं। वोटर्स की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने में आने वाले चालान की प्रॉब्लम भी मौके सॉल्व की जाएगी। बीएलओ को क्0 रुपए देकर मौके पर उसकी रसीद मिल जाएगी। डीएम ने चेताया है कि यदि बीएलओ की लापरवाही सामने आई तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर लगे स्पेशल कैंप में मिली खामियों को दूर करने के लिए बीएलओ को दोबारा ट्रेंड किया गया है।

Posted By: Inextlive