- औचक निरीक्षण में डेंगू वार्ड की टूटी जालियां, और गंदगी पर बिफरे डीएम, रिन्युअल के बाद भी फायर सेफ्टी उपकरण खराब

KANPUR: उर्सला हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम विजय विश्वास पंत फ्राईडे को कमियां पाकर बिफर गए। उन्होंने उर्सला के डायरेक्टर को अस्पताल की बदहाली पर फटकार भी लगाई। साथ ही अस्पताल की प्रॉब्लम्स को लेकर एक कमेटी का गठन भी किया। डीएम सुबह बिना पूर्व सूचना के उर्सला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वह नई ओपीडी के ऊपर बने डेंगू वार्ड गए.जहां खिड़कियों पर मच्छरों से बचाव के लिए लगी जालियां टूटी पड़ी थीं।

डीएम ने अस्पताल में कई जगहों पर गदंगी और हाईजीन की कमी पर भी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां लगे फायर सेफ्टी उपकरण भी चेक किए तो पता चला कि उन उपकरणों की सर्विसिंग और रिन्यूअल कराया गया था, लेकिन चेक करते वक्त फायर एस्टिंग्विशर चला ही नहीं। अस्पताल में लगे सोलर पैनल भी खराब पड़े थे। साथ ही पेशेंट्स और तीमारदारों के लिए पीने के पानी के वाटर कूलरों में आरओ भी खराब था। इन कमियों को देख एक बार तो डीएम ने उर्सला के डायरेक्टर को डपट भी दिया। साथ ही उर्सला की प्रॉब्लम्स के फिजिकल वैरीफिकेशन कर उसकी रिपोर्ट बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है।

Posted By: Inextlive