-दौराला थाना क्षेत्र बना बदमाशों का गढ़, हाईवे पर दिया लूट को अंजाम

- लूटपाट के बाद मारपीट की, कांबिंग के बाद भी नहीं लगा सुराग

मोदीपुरम : दौराला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हाईवे पर दुल्हेड़ा चुंगी के पास बदमाशों ने डीएमए के छात्र को गनप्वाइंट पर लेकर उससे 17 हजार व मोबाइल लूट लिया। वहीं मंगलवार देर रात बदमाशों ने सकौती बड़कली मार्ग पर सर्वोदय कॉलेज के गार्ड से 28 हजार, मोबाइल व बाइक लूट ली।

दौराला स्थित बंगला कालोनी निवासी हर्षित पुत्र सतीश ने बताया कि वह डीएमए प्रथम में कक्षा 11वीं का छात्र है। बुधवार सुबह सात बजे वह बाइक से कॉलेज आ रहा था। हाईवे स्थित दुल्हेड़ा चुंगी के पास एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा सटाकर जेब में रखे फीस के 17 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर मारपीट की और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। लूट की दूसरी वारदात जिला मुजफ्फरनगर के टिटौड़ा गांव निवासी ओमबीर के साथ हुई। ओमबीर ने बताया कि वर्तमान में वह मीनाक्षीपुरम मेरठ में रह रहे हैं। सेना से सेवानिवृत्त के बाद वह सरधना कस्बा स्थित सर्वोदय कॉलेज में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। मंगलवार शाम मोरना निवासी दामाद से 28 हजार रुपये लेकर वह बाइक से सरधना जा रहे थे। रात नौ बजे सकौती रुहासा मार्ग पर बड़कली के पास खेतों से निकले तीन बदमाशों ने रॉड से हमलाकर बैग में रखे 28 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक लूट ली। विरोध करने पर मारपीट की। धारदार हथियार से हमले में हेलमेट भी कट गया। रात में कई घंटे गन्ने के खेत में छुपकर जान बचाई। किसी तरह वह अटेरना मार्ग पर पहुंचा और दूध डालकर लौट रही गाड़ी चालक की मदद से पुलिस को सूचना दी। कांबिंग के बावजूद बदमाशों का सुराग नहीं लगा। कालेज स्टाफ ने उसे सरधना में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

---

लूट की घटनाएं बढ़ रही है। इनके खुलासे को टीम बना दी गई है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

ब्रिजेश कुमार, सीओ कंकरखेड़ा।

Posted By: Inextlive