तमिलनाडु की प्रमुख पॉलिटिकल पार्टी 'द्रविण मुनेत्र कषगम' के लोकप्रिय नेता के तौर पर 'एम करुणनिधि' को उनके लाखों समर्थक भगवान की तरह पूजते हैं। आज यानि 19 मई को राज्‍य के विधान सभा चुनाव परिणाम को लेकर न सिर्फ करुणानिधि और उनके लाखों समर्थक बल्‍िक उनका खानदार भी बहुत ही ज्‍यादा उत्‍साहित हैं। 70 से ज्‍यादा फिल्‍मों की कहानी लिखने वाले करुणानिधि की रियल लाइफ स्‍टोरी भी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है। आइए नजर डालें करुणानिधि के भारी भरकम कुनबे पर जो एक साथ मिलकर पार्टी को कोई भी चुनाव जिता सकता है लेकिन आज आए तमिलनाडु विधा सभा चुनाव परिणाम को देखकर तो यही कहा जाएगा कि करुणानिधि के इतने बड़े कुनबे पर जयललिता की जीत पड़ गई भारी।


ये हैं एम के मुत्थु जो करुणानिधि की पहली बीवी पदमावती के इकलौते बेटे हैं। मुत्थु तमिल और तेलुगु की कुछ एक मूवीज में एक्टिंग भी कर चुके हैं।


करुणानिधि और दयालु अम्मल के दूसरे बेटे एम के स्टालिन को करुणानिधि अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं। एम के स्टालिन की पत्नी हैं दुर्गावती।


इस तस्वीर में Thamizharasu अपनी वाइफ मोहना के साथ दिखाई दे रहे हैं। करणानिधि और दयालु अम्मल के बेटे Thamizharasu का फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और रियल इस्टेट सेक्टर में बड़ा नाम है।


ये हैं करुणानिधि के नाती और नातिन यानि एम के मुत्थु का बेटा अर्वनिधि और बेटी थेनमोझी।


ये हैं स्टालिन और दुर्गावती के बेटा उदयानिधि और बेटी सेंथमरई।

Posted By: Chandramohan Mishra