दून महिला अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला

देहरादून,

दून हॉस्पिटल महिला विंग में बच्चा बदलने के मामले में डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। ट्यूजडे को डोभालवाला निवासी एक महिला और उनके परिजनों ने हंगामा कर हॉस्पिटल स्टाफ पर बच्चे बदलने का आरोप लगाया था। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि सुबह स्टाफ ने महिला को बेटा होने की बात बताई थी, इतना ही नहीं उन्हें बेटा दिखाया भी था, जबकि शाम को स्टाफ ने उन्हें बेटी होने की जानकारी दी। इसके बाद हंगामा हो गया। वेडनसडे को पीडि़त पक्ष ने इस मामले में शहर कोतवाली में तहरीर दी है। इधर हॉस्पिटल प्रबंधन का दावा है कि यह मामला गलतफहमी का है। एमएस डॉ। केके टम्टा के अनुसार दोनों महिलाओं का नाम एक ही है। इसी कारण भ्रम उत्पन्न हुआ। उन्होंने खुद लेबर रूम व निक्कू वार्ड का रजिस्टर चेक किया। डॉ। टम्टा का कहना है कि डीएनए टेस्ट से स्थिति एकदम साफ हो जाएगी।

थाने में दी तहरीर

ट्यूजडे को दून हॉस्पिटल के महिला विंग में हुए 2 नवजात का भविष्य कानूनी दाव पेंच में फंस गया है। डोभालवाला निवासी महिला का आरोप है कि उसे बेटा हुआ जबकि शाम को बेटी बता दिया। परिजनों का कहना है कि स्टाफ ने उन्हें सुबह बताया कि उनका बेटा हुआ है, जिसकी स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे निक्कू वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि शाम को बताया गया कि उनकी बेटी हुई है। इस पर परिजन अस्पताल के स्टाफ पर भड़क गए। नवजात को जन्म देने वाली महिला का कहना है कि उसे बेटा भी दिखाया गया था। परिजनों ने स्टाफ पर बच्चा बदलने का भी आरोप लगाया है। वेडनसडे को परिजनों ने इस मामले की तहरीर पुलिस में दे दी है। जिसमें बच्चे के डीएनए टेस्ट की मांग भी की है।

Posted By: Inextlive