-रोहनिया में सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने से बाइक सवार ने खोया बैलेंस

-खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

VARANASI: रोहनिया के करसड़ा पोखरे के पास गुरुवार की रात लगभग आठ बजे मौसम के बदले मिजाज और आंधी बारिश के दौरान सामने से आ रहे एक वाहन के हेड लाइट की रोशनी ने दो घरों में अंधेरा कर दिया। घटना में हेड लाइट की रोशनी सामने से आ रहे बाइक सवार की आंखों में पड़ने से उसकी आंखे चौंधिया गई और बाइक से बैलेंस खो बैठा। जिसके बाद बाइक रोड साइड खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक समेत बाइक पर पीछे बैठे एक अन्य युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत डिक्लेयर्ड कर दिया।

एक की नहीं हुई शिनाख्त

मूल रुप से औढ़े के रहने वाले श्रीनाथ राजभर (भ्भ् वर्ष) ठेकेदार थे। गुरुवार को वह अपने एक मित्र संग मिर्जापुर में एक जमीन देखकर लौट रहे थे। इस दौरान रोहनिया के करसड़ा पोखरे के पास पहुंचने पर आंधी आ गई। इस दौरान सामने से आ रहे एक बड़े वाहन की हेडलाइट बाइक चला रहे श्रीनाथ की आंखों पर पड़ी। जिसके बाद वह बाइक से बैलेंस खो बैठा और रोड साइड खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़ा। हादसे में श्रीनाथ समेत बाइक सवार उसके मित्र की मौत हो गई। मित्र की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Posted By: Inextlive