- जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से ट्रेन और स्टेशन पर शुरू हुआ चेकिंग अभियान

GORAKHPUR:

होली के मौके पर ट्रेन और स्टेशन पर हुड़दंग मचाने वालों से निपटने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने कमर कस ली है। एक तरफ जहां जीआरपी इंस्पेक्टर के निर्देशन में जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर के निर्देशन में ट्रेन और स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर आर.सी मिश्रा ने बताया कि एमबी एक्ट के तहत वाहनों की चेकिंग और धारा फ्ब् के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा ट्रेनों में वीडियोग्राफी कराई जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि होली के मौके पर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive