PATNA: भागलपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच के शाखा प्रबंधक की कमाई का कोई ओर छोर नहीं मिल रहा है। चार साल में भ्म् लाख से अधिक के खेल को खंगाला जा रहा है। सीबीआई के पटना स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो ने मैनेजर धनंजय कुमार घोष के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।

- चार साल की नौकरी में कर ली काली कमाई

क् अप्रैल ख्0क्क् से फ्क् मार्च, ख्0क्भ् के बीच ब् में अपनी वैध आय से ब्7 लाख रुपए से भी अधिक की चल व अचल संपत्ति अर्जित कर ली.- मैनेजर ने ये संपत्ति अपनी पत्नी अलका घोष के नाम पर बनाई है। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक धनजंय कुमार घोष के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट-क्988 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह बैंक ऑफ बड़ौदा के भागलपुर मुख्य ब्रांच में बतौर ब्रांच मैनेजर पदस्थापित हैं। सूत्रों की मानें तो मैनेजर के भागलपुर के बरारी स्थित निशांत सिंधु विभूति टावर स्थित फ्लैट की तलाशी ली जा चुकी है। इसमें बरामद संपत्ति के आधार पर ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआइ की तलाशी में अलका घोष के नाम से भागलपुर में फ्लैट, एक स्कॉर्पियो वाहन, लाखों के बैंक बैलेंस, स्वर्णाभूषण के साथ-साथ बजाज के तीन ऑटो भी बरामद किए गए हैं।

Posted By: Inextlive