RANCHI : हाथों में किसी तरह की चोट, दर्द या विकृति को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में अगर हाथों को लेकर किसी तरह की परेशानी आती हो तो तुरंत एक्सपर्ट से इसका ट्रीटमेंट कराना चाहिए। इस बाबत श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 18 फरवरी तक फ्री मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। डायरेक्टर डॉ सुधीर कुमार ने मंगलवार को कहा कि हॉस्पिटल के 10 साल पूरे होने पर यह कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में गरीब और जरुरत मरीजों को स्पेशल ट्रीटमेंट होगा।

जुड़ सकती है कटी अंगुली

डॉ सुधीर ने कहा कि हाथ की हड्डियों में चोट और नसों के डैमेज होने को लोग हल्के में लेते हैं लेकिन आगे चलकर यह बड़ी बीमारी बन सकती है। ऐसे में समय पर उचित इलाज किया जाए तो 90 परसेंट समस्याएं दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कई बार हादसों में हाथ, कलाई या अंगुली कटकर अलग हो जाती है। ऐसे में उसका अगर तत्काल इलाज हो तो सर्जरी से टूटी अंगुली को जोड़ा जा सकता है। श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इस तरह के ऑपरेशन सफल तरीके से किए जा चुके हैं।

Posted By: Inextlive