Meerut: सावधान रहें गेट खोलने से पहले कनफर्म कर लें कि गेट पर कौन है? इसके बाद ही दरवाजा खोलें. कहीं आपकी कुंडी या बेल बजाने वाला कोई बदमाश अंजान तो नहीं है. दिल्ली रोड स्थित आरके पुरम कॉलोनी में होने वाली डकैती में बदमाशों ने यही फायदा उठाया था. ब्रह्मपुरी पुलिस ने इस डकैती का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस लाइन में बदमाशों द्वारा की जाने वाली घटनाओं का खुलासा करते हुए इनकी कारस्तानी पर भी रोशनी डाली गई.


यह थी डकैती
दिल्ली रोड स्थित आरके पुरम कॉलोनी में मकान नंबर 121 में रहने वाले सरदार देवेंद्र सिंह के घर 13 अक्टूबर की शाम को बदमाशों ने बेल बजाकर घर में एंट्री की थी। परिवार में महिलाएं और देवेंद्र सिंह ही मौजूद थे। बदमाश हथियारों के बल पर घर से लाखों का माल लूटकर ले गए थे.

ऐसे पहुंचे बदमाशों तक

डकैती की इस घटना के बाद पुलिस ने एरिया में मुखबिर लगाए हुए थे। इलाके के सुनारों के पास सोना बेचने और खरीदने वालों पर नजरें गड़ाई हुई थीं। फिर मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में सुनार मुजीब अख्तर को शालीमार गार्डन की रहने वाली अफरोज पत्नी नौशाद ने जेवरात बेचे हैं। पुलिस ने मुजीब से पूछताछ की और नौशाद के बारे में जानकारी निकलवाई तो पता चला कि वह शातिर बदमाश है। उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। पुलिस धीरे-धीरे इसी क्रम में आगे बढ़ी और इस गैंग के सरगना काला उर्फ अशरफ पुत्र वाहिद निवासी श्यामनगर लिसाड़ी गेट को इसके एक साथी नदीम के साथ गिरफ्तार कर लिया.

छह आरोपी फरार
इस केस में पुलिस काला उर्फ अशरफ और नदीम को तो गिरफ्तार कर लिया मगर इस गैंग में नौशाद की पत्नी सहित छह लोग अभी फरार हैं, जिनमें नौशाद व इसकी पत्नी अफरोज, इरफान पुत्र निजाम, मोहसीन, शहजाद और गोलाबढ़ टीपी नगर का आजाद शामिल हैं। इनमें काला पर आधा दर्जन, नदीम पर दो, आजाद पर आधा दर्जन से अधिक, नौशाद पर डेढ़ दर्जन से अधिक, इरफान पर दो, मोहसीन पर दो, शहजाद पर दो और अफरोज पर एक मुकदमा दर्ज है। अफरोज अपने पति के द्वारा लूटकर लाए गए जेवरों को बेचने का काम करती है इसलिए इसको भी इस डकैती में शामिल किया गया है.

ऐसे करते हैं डकैती
ये सभी बदमाश इलाकों में घूमकर, वहां के लोगों से संबंध बनाकर और फिर घरों की रेकी करके वारदात को अंजाम देते हैं। साथ ही इन लुटेरों के द्वारा लूटे गए माल को इनकी पत्नियां शहर के सर्राफों में बेच देते हैं। जहां सुनारों को संदेह भी नहीं होता। वे इस माल को सही समझकर खरीद लेते हैं। बदमाशों ने सरदार देवेंद्र सिंह के घर भी इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था। इन लुटेरों से लूटे गए सोने के कंगन, कानों के झुमके, एक अंगूठी और पचास हजार रुपए कैश बरामद किया गया है.

"सभी शातिर अपराधी हैं। इनका काम केवल रेकी करके लूटपाट की वारदात को अंजाम देना है। फरार नौशाद की पत्नी लूटे गए माल को बेचती है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है। जल्दी पकड़े जाएंगे."
- ओपी सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive