Gorakhpur : उपेक्षा का दंश झेल कर भी जिंदा रहने की जद्दोजहद में लगे एचआईवी पीड़ितों के लिए गवर्नमेंट तमाम योजनाएं चला रही है. उनके लिए मीडिया में जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है. लेकिन ऐसे लोगों के लिए वर्दीवालों के पास सहानुभूति नहीं है. थाना-चौकियों पर उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. एचआईवी से पीड़ित एक महिला ने पुलिस को बेनकाब कर दिया है. महिला की गुहार पर डीएम भी रूआंसे हो गए. उन्हें यह कहना पड़ गया कि हमेशा पुलिसगिरी नहीं कभी-कभी दिल से काम करना चाहिए. इनको हमारी मदद की बहुत जरूरत है.


पुलिस नहीं पसीजी पर भर आईं सबकी आंखें


यह कोई कहानी नहीं है बल्कि वो हकीकत है जिसको सुनकर पुलिस भले न पसीजे लेकिन सुनने वालों की आंखों में आंसू आ गए। वाकया मंडे को डीएम आफिस में हुआ। बड़हलगंज एरिया में रहने वाली एक महिला के पति की एड्स से मौत हो गई। पति की मौत के बाद ससुरालवालों ने महिला को ठुकरा दिया। बाद में पता लगा कि महिला भी एचआईवी से पीड़ित है तो सोसायटी ने उससे किनारा कर लिया। मां-बाप से भी दूरियां बढ़ती चली गई। पति की मौत के बाद बेजार हुई महिला को सहारा देने के लिए एक युवक ने कदम आगे बढ़ाया है। पश्चिमी यूपी में रहने वाले युवक से उसकी शादी फिक्स हो गई है। लेकिन दुश्वारियां झेल रही महिला की ज्वेलरी और कीमती सामान ससुरालवालों ने हड़प लिया है। उसको पाने के लिए महिला पहले बड़हलगंज थाना का चक्कर लगाती रही। फिर उसने पुलिस अफसरों से मुलाकात की। अफसोस उसकी गुहार नक्कारखाने की तूती बनकर रह गई। वर्दी से परेशान महिला ने मंडे को डीएम से मदद की गुहार लगाई। महिला की बातें सुनकर डीएम आफिस में मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आईं। पुलिस की लापरवाही पर डीएम गंभीर

पुलिस की लापरवाही सुनकर डीएम रवि कुमार एनजी गंभीर हो गए। पहले उन्होंने बड़हलगंज के कोतवाल से बात कराने को कहा। बड़हलगंज कोतवाल के नाट रिचबल होने पर उन्होंने सीओ बांसगांव से कहा। पुलिस की कार्रवाई पर दुखी डीएम ने यहां तक कह दिया कि हमेशा पुलिसगिरी नहीं, कभी- कभी दिल से काम करना चाहिए। ऐसे लोगों की पुलिस मदद नही करेगी तो क्या करेगी। यदि आप से नहीं हो पाता है तो बताईए हम ही कुछ करें। उधर डीएम, बांसगांव सीओ को निर्देश दे रहे थे इधर महिला फफक रही थी।  महिला की मदद के लिए सीओ बांसगांव को निर्देश दिया गया है। यदि पुलिस ने अब भी लापरवाही की तो कार्रवाई की जाएगी। यह बेहद ही गंभीर मामला है। रवि कुमार एनजी, डीएम

Posted By: Inextlive