Allahabad : मैने एप्लीकेशन फार्म भर दिया. मगर मेरा एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुआ या नहीं. मुझे एडमिशन मिला या नहीं. कुछ ऐसी ही उलझन में रहते हैं उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन ओपन यूनिवर्सिटी यूपीआरटीओयू के स्टूडेंट्स. एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिए वह कई कई बार चक्कर लगाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि यूपीआरटीओयू ने एडमिशन की डायरेक्ट इन्फार्मेशन अपने स्टूडेंट्स को उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए देने की फैसिलिटी स्टार्ट कर दी है.


पहले ईमेल पर सूचना देने की थी तैयारी बता दें कि यूपीआरटीओयू में करेंट में स्टूडेंट्स की संख्या साठ हजार से ज्यादा है। जिन्हें इस फैसिलिटी का लाभ मिलेगा। यूनिवर्सिटी के आफिसर्स ने बताया कि पहले यह सोचा गया था कि स्टूडेंट्स को उनके ईमेल पर एडमिशन की इन्फार्मेशन दी जाए। लेकिन अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स के पास ईमेल न होने के कारण इसकी जगह सीधे उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रोल नम्बर सहित एडमिशन एक्स्पेप्ट कर लिए जाने की सूचना भेजे जाने का डिसिजन लिया गया। वाइस चांसलर प्रो। जेवी वैशम्पायन ने बताया कि सितम्बर लास्ट तक चले एडमिशन में इस फैसिलिटी को ट्रायल के तौर पर सक्सेसफुल तरीके से आजमाया जा चुका है। जिसके बाद इसे नेक्स्ट एडमिशन से भी लागू करने का निर्णय लिया गया। एसाइनमेंट पेपर भी होगा ऑनलाइन
यूपीआरटीओयू के नए वाइस चांसलर ने एक और पहल की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी स्टूडेंट्स को उनका एसाइनमेंट पेपर वेबसाइटwww.uprtou.ac.in  पर आनलाइन मुहैया कराया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट कोड के आधार पर एसाइनमेंट पेपर वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि स्टूडेंट्स को अपने एसाइनमेंट पेपर लेने के लिए संबंधित सेंटर तक नहीं जाना पड़ेगा। जबकि अभी तक स्टूडेंट्स एसाइनमेंट पेपर की पूछताछ और उसे लेने के लिए सेंटर तक आते थे। वैसे आफिसर्स का यह प्लान अभी अंडर प्रासेस है.    फरवरी में होगा कन्वोकेशन अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो यूपीआरटीओयू का कन्वोकेशन फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने 16 नवम्बर को मनाए जाने वाले

Posted By: Inextlive