- कचरा के डंपिंग की व्यवस्था नहीं होने से समस्या

aushambi@inext.co.in

KAUSHAMBI(20 Dec): तेल और रसोई गैस का प्लांट लगाने का मंसूबा पाले दोआबा में अभी शायद तरक्की के द्वार नहीं खुल सकेंगे। वजह यह है कि यहां के कचरा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो सकी है। जिले की सात नगर पंचायतों में कचरा डंप करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर नगर पंचायतों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। यह कचरा टाउन एरिया के लिए कचरा ही बनकर रह गया है। जबकि इसी कचरे का सहीं इस्तेमाल हो तो यहां करोड़ो के कचरे का करोड़ों का मोल हो सकता है। यहां के कचरे से तेल और रसोई गैस बनाई जा सकती है।

कशिया के पास बनता था रैक

पूर्व जिलाधिकारी एम लोकेश ने यहां के कचरे को ठिकाने लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। कशिया के समीप रैक प्वाइंट बनाकर यहां उसी कचरे को रिसाइकिलिंग कराया जाना था। डीएम के तबादले के बाद यह योजना खटाई में पड़ गई।

कस्बों में गंदगी बढ़ा रहा कचरा

जिले की सात नगर पंचायतों में कचरा रखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदगी का हर जगह अंबार लगा है। लोग सड़क के किनारे कूड़ा फेंकते हैं। इससे बस्ती के चारों गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

Posted By: Inextlive