- क्षेत्रीय निदान केंद्र पर मरीजों का बढ़ रहा दबाव

- प्रभारी ने सीएमओ को भेजा पत्र

GORAKHPUR : फर्जी मेडिको लीगल कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर्स बेवजह मरीजों को आरडीसी सेंटर सीटी स्कैन के लिए भेज रहे हैं। इस वजह से सेंटर पर मरीजों का भार बढ़ रहा है। इसके लिए आरडीसी प्रभारी ने सीएमओ को पत्र लिखा है कि ऐसे पेशेंट्स की रिपोर्ट में चोट अंकित नहीं है, फिर भी डॉक्टर्स सीटी स्कैन लिख दे रहे हैं।

खारोबार एरिया के रहने वाले महेंद्र शर्मा, जगदीश की बेटी रिंकी को डॉक्टर ने मेडिको लीगल के लिए सीटी स्कैन प्रिस्क्राइब किया था। इसके अलावा झगहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर ने उदयभान की बेटी खुश्बू को भी सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। ट्यूज्डे को सिटी स्कैन कराने के लिए वे क्षेत्रीय निदान केंद्र पहुंचे। यहां इनका सिटी स्कैन किया गया, लेकिन रिपोर्ट में कुछ भी सामने नहीं आया। जबकि पर्ची में चोट अंकित किया गया था। प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स बेवजह सीटी स्कैन लिख रहे है जबकि पेशेंट ठीक है। इस संबंध में उन्होंने सीएमओ को लिखित पत्र भेजा है।

अभी इसकी जानकारी नहीं है और न ही कोई लिखित पत्र मिला है। मामले की जानकारी होने के बाद ही कुछ किया जाएगा।

डॉ। एमके सिंह, सीएमओ

Posted By: Inextlive