जयपुर के एक अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा एक मरीज की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। यहां जानें क्या है पूरा मामला...

कानपुर। जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ डाॅक्टर द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक यहां पर रविवार को रेजिडेंट डॉक्टर ने एक मरीज की पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर पूरे मरीजों से लेकर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। खास बात तो यह है कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

#WATCH: A resident doctor beat up a patient in Sawai Man Singh (SMS) Medical College in Jaipur, Rajasthan, yesterday. Raghu Sharma, Medical & Health Minister of Rajasthan says,' We have asked for a report on the video as to what really happened.' pic.twitter.com/9mU97nwif2

— ANI (@ANI) June 3, 2019


गुजरात में बीजेपी MLA ने महिला को पीटा वीडियो वायरल, पीड़िता ने मोदी से पूछा सवाल

डाॅक्टर का ये रूप देखकर वहां खड़े लोग थे हैरान

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक डाॅक्टर बेड पर पड़े मरीज को पीट रहा है। डाॅक्टर का ये रूप देख वहां खड़े लोग हैरान हो रहे थे। वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि हमने वीडियो पर एक रिपोर्ट मांगी है कि आखिर वास्तव में क्या हुआ है। इसके अलावा अस्पताल की ओर से प्रिंसिपल सुधीर भंडारी का कहना है कि मैंने इस मामले को अनुशासन समिति द्वारा तुरंत उठाए जाने का निर्देश दिया है।

 

Posted By: Shweta Mishra