-लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे हैं मेरठ के डॉक्टर

PRAYAGRAJ: स्वास्थ्य और एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मेरठ के डॉ. अनिल नौसरान रविवार शाम प्रयागराज पहुंचे. यहां इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने उनका जोरदार स्वागत किया. डॉ. नौसरान के नेतृत्व में एएमए के डॉक्टर्स सोमवार सुबह साइकिल रैली निकालेंगे. इसके जरिए लोगों को एड्स के प्रति जागरुकता का संदेश दिया जाएगा. बता दें कि डॉ. नौसरान लंबे समय से साइक्लिंग के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

18 को मेरठ से चले थे नौसरान

डॉॅ. अनिल नौसरान मेरठ के मशहूर फिजीशियन हैं. वह उत्तर भारत में लोगों को एड्स और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का काम कर रहे हैं. इसके पहले वह समय-समय पर मेरठ से जयपुर, मेरठ से दिल्ली, मेरठ से चंडीगढ़, मेरठ से देहरादून और मंसूरी की साइकिल यात्राएं कर चुके हैं. वर्तमान में वह 18 अप्रैल को मेरठ से मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली होकर रविवार को प्रयागराज पहुंचे हैं. हर रविवार को वह मेरठ से खतौली साइकिल से लोगों को जागरुक करते हैं. सोमवार सुबह साइकिल रैली शहर के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज आकर उन्हें बेहतर महसूस हो रहा है और वह चाहते हैं कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हों. उनके इस साइकिल यात्रा का उददेश्य भी यही है.

Posted By: Vijay Pandey