- पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस ने जंगल में की कांबिंग, दोपहर बाद मिली महिला डॉक्टर

HALDWANI: भीमताल स्थित एक होटल से पैदल ही हल्द्वानी के लिए निकली नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी महिला चिकित्सक लापता हो गई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. काठगोदाम व भीमताल थाने की संयुक्त टीम गठित कर उसे जंगल में कांबिंग के लिए रवाना किया गया. सुबह सात बजे से जंगलों की खाक छान रही टीम को आखिरकार दोपहर दो बजे लमजाला गांव से सटे जंगल में महिला चिकित्सक मिल गई.

पुलिस ने जंगल में की कांबिंग

आदित्य अपार्टमेंट, लक्ष्मीनगर, नागपुर निवासी सिविल इंजीनियर गोपाल ओमप्रकाश जोशी अपनी चिकित्सक पत्नी डॉ. रितु गोपाल जोशी व पुत्र माधव गोपाल जोशी के साथ कुछ दिन पूर्व पहाड़ की सैर पर आए थे. सैटरडे को वह भीमताल के एक होटल में ठहरे. संडे सुबह पांच बजे रितु जोशी वाहन से जाने पर उल्टी आने की बात कहकर हल्द्वानी के लिए पैदल ही रवाना हो गईं. करीब सात बजे जब पिता-पुत्र काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां रितु को न पाकर पुलिस को सूचित किया. रितु का मोबाइल नंबर भी पहुंच से बाहर आ रहा था. मामला आला अफसरों तक पहुंचा तो थानाध्यक्ष भीमताल प्रमोद पाठक व थानाध्यक्ष काठगोदाम कमाल हसन के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल जंगल में कांबिग शुरू कर दी गई. आखिरकार दोपहर करीब दो बजे रितु लमजाला गांव से सटे जंगल में भटकती हुई मिल गई. रितु ने बताया कि शॉर्टकट के चक्कर में वह जंगल में चली गईं और रास्ता भटक गई.

Posted By: Ravi Pal