बीमार होने पर कुछ पेशेंट्स बेड से उठकर डॉक्टर के पास तक पहुंचने की कंडीशन में नहीं होते। ऐसे लोगों की हेल्प करता है डॉ. इंस्टा। फोन पर इसके वॉइस वीडियो कॉल और चैट ऐप फीचर पर आप भी कंसल्ट कर सकते हैं डॉक्टर से।


features@inext.co.inKANPUR: यूएस में डॉ. इंस्टा के सक्सेसफुल स्टार्टअप के बाद अमित मुंजाल ने इंडिया में भी इस बात को काफी करीब से महसूस किया कि यहां भी घर पर पहुंचने वाले डॉक्टर्स न के बराबर हैं और कई बार पेशेंट्स इस कंडीशन में नहीं होते कि वो उठकर डॉक्टर के क्लीनिक तक जा सकें। ऐसे में डॉक्टर इंस्टा करता है इन पेशेंट्स की मदद। वह फोन पर इस ऐप को डाउनलोड करके यहां मौजूद डॉक्टर्स से वॉइस कॉल या वीडिया चैट करके को-ऑर्डिनेट करते हैं। सिर्फ यही नहीं, डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन के बेस पर इसी ऐप से यूजर ऑनलाइन मेडिसिन्स भी ऑर्डर कर सकते हैं, जो उनके घर तक पहुंच जाता है।ऐप पर दी गई हैं ऐसी फेसिलिटीज
इंडिया में जुलाई 2015 में शुरू हुआ अमित मुंजाल का ये स्टार्टअप इस समय तेजी से ग्रोथ कर रहा है। उनके इस प्लेटफॉर्म पर इस समय 100 डॉक्टर मौजूद हैं, जो 24 बाई 7 पेशेंट्स के लिए अवेलेबल रहते हैं। यूएस में अपने प्रोजेक्ट को रन करने के दौरान अमित को कुछ इन्वेस्टर्स की हेल्प मिली, जिन्होंने उन्हें इंडिया में इसे स्टार्टअप के तौर पर शुरू करने के लिए मोटिवेट किया। इन इन्वेस्टर्स की हेल्प से उन्होंने इस ऐप को यहां शुरू किया और अब तक वह इंडिया के पश्चिमी हिस्से में अपनी पूरी पैठ बना चुके हैं। अब उनका टार्गेट साउथ सिटीज को टच करने का है। Startup: कॉर्पोरेट और एनजीओ के बीच 'ब्रिज इंपैक्ट', जानें आपके डोनेट किए पैसे कहां होंगे इस्तेमालStartup Idea: 'वेकफिट' के जरिए आईआईटियंस अच्छी नींद में कर रहे हेल्पऐसा होगा अमित का अगला स्टेपअमित के इस ऐप स्टार्टअप ने 2017-18 में 6 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था। इस रेवेन्यू अर्निंग के बाद अब वह अपने इस आइडिया के साथ ओवरसीज मार्केट में उतरना चाहते हैं। यूएस और इंडिया में अपनी पहचान बनाने के बाद उनका नेकस्ट स्टेप ब्रुनेई और तंजानिया की ओर होगा।

Posted By: Vandana Sharma