Varanasi: प्राइवेट हॉस्पिटल में सरकारी डॉक्टर को मेडिकल मुआयना करने के लिए भेजे जाने पर हंगामा हो गया. वाक्या मलदहिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ. यहां शुक्रवार को सिगरा पर हुए लूटकांड में गोली लगने से इंजर्ड हुए फर्म के दो कर्मचारी एडमिट हैं. इनका मेडिकल कराने के लिए पुलिस ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल में लेटर भेजा था. जिसके बाद मामला गरमा गया. उधर प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बिना मेडिकल मुआयना के घायल का ट्रीटमेंट करने से इनकार कर दिया.


PMS ने किया विरोध
बताया जाता है कि घटना के बाद सिगरा थाने के एसआई बालमुकुंद ने मंडलीय हॉस्पिटल के मेडिकल अफसर डॉ.एके मनी को प्राइवेट हॉस्पिटल में चलने को कहा। डॉक्टर के लिखित आदेश मांगने पर एसआई सीएमएस डॉ। वीके श्रीवास्तव के पास पहुंचा और एसपी सिटी के लेटर का हवाला दिया। इस पर डॉ। श्रीवास्तव ने डॉ। मनी को बुलाकर जाने को कहा। डॉ। मनी ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर मेडिकल करना गैर कानूनी है। जिसके बाद डॉ। श्रीवास्तव ने एमएस डॉ। अनिल कुमार श्रीवास्तव को प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दिया। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब डॉ। मनी ने इसकी सूचना प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के सचिव डॉ। अरविंद सिंह को दे दी। इसके बाद पीएमएस की बुलाई गई मीटिंग में डॉक्टर्स को प्राइवेट हॉस्पिटल में मेडिकल करने के लिए भेजने का विरोध किया गया। साथ ही सीएमएस  की शिकायत डीजी से भी करने का डिसीजन लिया गया।

Posted By: Inextlive