दोस्त राजेश के कहने पर अभिनव ने फोन कर डॉक्टर से मांगी थी रंगदारी

PRAYAGRAJ: झूंसी में प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी शुक्ला से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दूसरे आरोपित अभिनव की तलाश में शनिवार को भी झूंसी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापामारी की। नैनी और मुट्ठीगंज में छापामारी कर अभिनव के करीबियों से पूछताछ भी की गई। उसकी तलाश में एक टीम गाजीपुर जाएगी। पकड़े गए राजेश ने ही अभिनव को डॉक्टर के पास फोन करने के लिए नया सिम कार्ड खरीद कर दिया था।

नैनी में नौकरी करता है फरार साथी

झूंसी में प्रभावती हॉस्पिटल चलाने वाले आवास विकास कालोनी योजना तीन निवासी डॉ। जेपी शुक्ला को फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। धमकी देने वाले ने खुद को संतोष यादव बताया। सीओ दारागंज आदेश त्यागी ने जांच के बाद मुख्य आरोपित तुलापुर, झूंसी निवासी राजेश उर्फ कृष्ण को उठा लिया। राजेश (22) ने पुलिस को बताया कि उसके कहने पर साथी अभिनव निवासी गाजीपुर ने फोन कर रंगदारी मांगी थी। अभिनव एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और नैनी में रहता है। फरार अभिनव की तलाश में जुटी पुलिस ने शनिवार को उसके कई साथी कर्मचारियों से पूछताछ की। उसका एक करीबी मुट्ठीगंज में रहता है। अभिनव ने उससे बात की थी। अब एक टीम उसकी तलाश में गाजीपुर भेजने की तैयारी है। पुलिस ने पकड़े गए राजेश को जेल भेज दिया गया है। आरोपित राजेश का कहना है कि उसका भाई डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे परेशान किया गया था। इसी वजह से उसने धमकी दी।

Posted By: Inextlive