बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा चिकित्सा संस्थानों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में आठ जून को सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.


patna@inext.co.inPATNA : बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा चिकित्सा संस्थानों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में आठ जून को सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए के सचिव ब्रजनंदन कुमार एवं वरीय उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा कि बोर्ड द्वारा चिकित्सकों को परेशान किया जा रहा है.

तैयारी में जुटा आईएमए
आईएमए बिहार शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्तावित हड़ताल को लेकर विचार-विमर्श किया गया. राज्य सचिव डॉ. ब्रजनंदन कुमार ने बयान जारी कर बताया कि प्रदूषण बोर्ड मनमाने तरीके से निजी स्वास्थ्य संस्थानों को परेशान कर रहा है और निजी क्लीनिक और नर्सिग होम को सील कर रहा है. बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की मॉनिट¨रग के लिए जिला स्तर पर कमेटी होनी चाहिए, जो नहीं है. न ही राज्य परामर्शदातृ समिति ही है. यह नियमावली का उल्लंघन है. बोर्ड की इस मनमानी के खिलाफ डॉक्टरों ने एक दिन की हड़ताल का फैसला किया है.

Posted By: Manish Kumar