Bareilly: इस बार आईवीआरआई में ऑर्गनाइज होने वाले डॉग शो में डॉग लवर्स को स्टेम सेल ट्रीटमेंट की भी जानकारी दी जाएगी. पैरालाइज्ड डॉग्स के इलाज में स्टेम सेल्स काफी कारगर भूमिका निभाते हैं. इसे आईवीआरआई के साइंटिस्ट्स ने साबित भी किया है. इस बार डॉग शो में इसे सभी के सामने डेमान्स्ट्रेट किया जाएगा.


पिछली बार आए थे 217 dogपिछले साल 26 जनवरी को डॉग शो ऑर्गनाइज किया गया था। शो में 38 डिफरेंट ब्रीड के डॉग्स आए थे। 217 डॉग्स में लगभग 42 डॉग्स को डिफरेंट कैटेगरी में प्राइज दिए गए थे। डॉग्स के लिए काफी कुछआईवीआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा डॉग्स हेल्थ, रख-रखाव और फूड को लेकर कई टेक्नोलॉजी डेवलप की गई हैं। इसमें पेट फूड, हैंडीकेप्ड डॉग को चलने में मदद करने के लिए डॉग साईकिल, पैरालाइज डॉग को स्टेम सेल द्वारा ट्रीटमेंट, डॉग के  त्वचीय रोगों के ट्रीटमेंट के लिए मरहम सहित कई टेक्नोलॉजी शामिल हैं। साथ ही इंस्टीट्यूट में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, एक्युपंक्चर, लेप्रोस्कोपिक द्वारा डॉग की नसबंदी की मेडिकल फैसिलिटी भी अवेलेबल है।Centre of attraction10 जनवरी को ऑर्गनाइज होने वाले डॉग शो में 38 से ज्यादा ब्रीड के डॉग्स शामिल होंगे। मेन अट्रैक्शन ये रहेंगे--फेमस डॉग ब्रीड का शो


-अच्छी ब्रीड के डॉग को प्राइज-डॉग पालने की वैज्ञानिक विधियों की जानकारी-डॉग का फ्री हेल्थ चेकअप एवं सुझाव-डॉग का कम रेट पर टीकाकरण-डॉग के लिए फूड, दवाइयां एवं रख-रखाव की बिक्री-डॉग का क्रय-विक्रय

इस बार हमें उम्मीद है कि शो में काफी ज्यादा संख्या में डॉग्स का रजिस्ट्रेशन होगा। डॉग लवर्स को यहां वैज्ञानिकों से अच्छी जानकारी मिल सकेंगी, ताकि वे अपने पेट का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकें।-डॉ। त्रिवेणी दत्त, ज्वॉइंट डायरेक्टर (एक्सटेंशन एजुकेशन), आईवीआरआई

Posted By: Inextlive