डायलसिस यूनिट की तरफ जा रहे स्टाफ कर्मचारियों पर कुत्तों ने किया हमला, भागकर बचाई जान

Meerut। जिला अस्पताल में अभी तक बंदरों का आतंक खत्म नहीं हुआ था कि अब कुत्ते भी खूंखार हो चले है। आलम यह है कि परिसर में कुत्तों का झुंड कभी भी आते-जाते लोगों पर हमला कर देता हैं। मंगलवार को भी डायलासिस यूनिट की तरफ आ रहे अस्पताल स्टाफ पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया। जिसके बाद स्टाफ ने दौड़ लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

ये है स्थिति

जिला अस्पताल परिसर में इन दिनों कुत्तों और बंदरों ने पूरी तरह से अपना खौफ कायम किया हुआ हैं। कई बंदर और दर्जनों कुत्तों का झुंड कभी भी आकर आते-जाते लोगों पर हमला कर देता है। मंगलवार को अस्पताल का स्टाफ ब्लड बैंक की तरफ से डायलासिस यूनिट की तरफ जा रहा था। इसी बीच तीन-चार कुत्तों ने अचानक से हमला बोल दिया। एक कुत्ते ने एक व्यक्ति पर झपट्टा भी मारने की कोशिश लेकिन सभी ने भागकर जान बचाई। वहीं अस्पताल प्रशासन इन्हें भगाने में पूरी तरह से असमर्थ साबित हो चुका हैं। यहां आने वाले लोगों के लिए कुत्ते और बंदर जी का जंजाल बन गए हैं।

कुत्तों को पकड़ने के लिए हमने नगर निगम से सपंर्क किया था, लेकिन एनिमल केयर सोसाइटी ने इसका विरोध किया था। हम फिर भी कोशिश कर रहे हैं।

डॉ। पीके बंसल, एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive