क्त्रन्ष्टहृ॥ढ्ढ: एक पत्नी जम्मू कश्मीर में पदस्थापित अपने जवान पति को छोड़कर फरार हो गई। जब काफी सालों तक नहीं लौटी तो पति ने दूसरी युवती के साथ लोटा पानी(शादी से पहले एक रस्म) कर लिया। उसे पत्नी मानकर साथ रहने लगा। इसके बाद आर्मी का जवान जम्मू कश्मीर ड्यूटी पर चला गया। कुछ दिनों बाद उसकी पहली पत्नी घर लौट आई और पति समेत उसकी संपत्ति पर हक जमाने लगी। इस बाबत पंचायत भी हुई। घटना रातू थाना क्षेत्र की है। पंचायत ने फैसला सुनाया कि चूंकि आर्मी जवान की पहली पत्नी आ गई है और उससे तलाक नहीं हुआ है तो उसे उस घर में रहने का अधिकार है। इस पर दूसरी पत्नी ने विरोध किया तो पहली पत्‍‌नी ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उसे चुटिया स्थित मायके भेज दिया गया।

बोला पति, दोनों को रखेंगे

दोनों पत्‍ि‌नयों को झगड़ते देख पति ने कहा कि वह दोनों पत्‍ि‌नयों को रखेगा। पर, दोनों इस मामले को लेकर राजी नहीं है। इस मामले में पहली पत्‍‌नी और दूसरी पत्‍‌नी के भाइयों के बीच झगड़ा भी हुआ। इसके बाद पहली पत्‍‌नी ने अपनी सौतन के भाइयों पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive