अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच कुछ अच्छी खबर आ सकती है। भारत द्वारा पाकिस्तान के लड़ाकू विमान मारकर गिराए जाने के एक दिन बाद ट्रंप का यह बयान आया है।


दिल्ली/श्रीनगर (पीटीआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान कुछ अच्छी खबर आ सकती है। बता दें कि भारत द्वारा पाकिस्तान के लड़ाकू विमान मारकर गिराए जाने के एक दिन बाद ट्रंप का यह बयान आया है। अमेरिका, चीन और अन्य देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह किया है क्योंकि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गुरुवार की सुबह कश्मीर में सीमा पर कुछ समय तक जमकर फायरिंग हुई। एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभा रहा है और जल्द से जल्द इस तनाव को दूर करने की कोशिश कर रहा है। ट्रंप ने कहा, 'हम इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं और इस मामले को सुलझाने हर तरह से कोशिश कर रहे हैं।'

पूरी दुनिया भारत के समर्थन में
गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान अपने समर्थकों को कहा कि भारत भारत अपने दुश्मनों के खिलाफ एकजुट होगा।अपने भाषण में उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया हमारे समर्थन में है, हमें ऐसा कोई भी ऐसा काम नहीं करना है, जिससे हमारे दुश्मन हमपर किसी बात को लेकर उंगली उठायें।' इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि भारत के साथ बढे तनाव के बाद पाकिस्तान में सभी एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा थाई एयरवेज इंटरनेशनल ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने पाकिस्तान और यूरोप के लिए उड़ानें रद कर दी हैं, जिससे बैंकॉक में हजारों यात्री फंसे हुए हैं।

Posted By: Mukul Kumar