अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपन सैनिकों को इराक की योजना बना रहा हैं ताकि वह ईरान पर नजर रख सकें। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की पुष्टि की।

वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर दबाव बनाने और नजर रखने के लिए इराक में अपने सैनिकों को रखने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं ईरान पर हर तरह से निगाह रहना चाहता हूं, हम उसपर लगातार नजर रखने वाले हैं और वहां अगर कोई व्यक्ति परमाणु हथियार या अन्य चीजें बनाता है, तो हम उसके बनाने से पहले ही उसके बारे में जान लेंगे।' न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका चुपचाप इराक में अपने सैनिकों को शिफ्ट करने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ कई हफ्तों से बातचीत कर रहा है।
आईएस के खिलाफ लड़ाई में करेंगे मदद
ट्रंप की टिप्पणी के जवाब में, इराकी सांसद जवाद अल-मुसावी ने रविवार की रात को कहा कि अमेरिकी सरकार का कहना है कि वह आईएस के खिलाफ हमारी लड़ाई में मदद करेंगे, भले ही वे यह कहें कि वे हमारी रक्षा के लिए आ रहे हैं लेकिन सच तो ये है कि वे हमारे जरिये ईरान को निशाना बनाएंगे, जो लगभग संभव नहीं है।' बता दें कि अमेरिकी सेनाएं देश भर में कई इराकी ठिकानों से संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 5,200 सैनिक अल असद या उत्तरी इराक के एरबिल में स्थित हैं। गौरतलब है कि मई में परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ने ईरान पर 5 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया। अब वह हर तरह से ईरान को अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पहुंचे पिज्जा डिलीवर करने, शेयर की तस्वीर

सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का समय तय नहीं : अमेरिकी विदेश विभाग

Posted By: Mukul Kumar