अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट का नाम यूएन में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए चयनित किया है। दरअसल निकी हैली ने अक्टूबर में अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था।


वाशिंगटन (आइएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में भारतीय-अमेरिकी निकी हैली की जगह अपने नए राजदूत के रूप में विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉअर्ट को नामित करने का मन बनाया है। कुछ सूत्रों ने सीबीएस न्यूज को बताया कि ट्रंप शुक्रवार की सुबह इस बात की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि अक्टूबर में 46 वर्षीय निकी हैली ने घोषणा की कि वह इस वर्ष के अंत तक संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी पद से इस्तीफा दे देंगी। हीदर नॉअर्ट पहले फॉक्स न्यूज में एंकरिंग करतीं थीं, 2017 में वो बिना किसी सरकारी अनुभव के ट्रंप प्रशासन के साथ जुड़ गईं। अमेरिका के लिए अच्छी कैंडिडेट हैं हीथर
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी नई भूमिका में हीदर उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों के लिए संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय समर्थन बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगी और उन्हें वहां ट्रंप प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करना होगा। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि हीथर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का नेतृत्व करने वाली एक अच्छी उम्मीदवार हैं। वह कड़ी मेहनत करती हैं, वह स्मार्ट हैं और वह अमेरिका को आगे बढ़ाने वाले एजेंडे पर काम करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. बता दें कि ट्रंप ने पहले इस पद पर अपनी बेटी इवांका ट्रंप को बैठाना का मन बनाया था. उन्होंने एक बयान में कहा कि मुझे लगता है कि इवांका इस पद के लिए बिलकुल सही कैंडिडेट हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उन्हें चुनूंगा, क्योंकि बाद में मुझपर वंशवाद का आरोप लगाया जाएगा।

 

Posted By: Mukul Kumar