Actor Akshaye Khanna says it wasn't a conscious decision not to sign too many films adding that he can't think of associating himself with anything and everything.


बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना का कहना है कि उनका अधिक फिल्मों में अभिनय न करना सोच-समझकर लिया गया निर्णय नहीं है. वैसे उन्होंने यह भी कहा कि वह हर तरह की फिल्म से नहीं जुड़ना चाहते. अक्षय ने बताया, "ऐसा नहीं है कि मैं एक वर्ष में कई फिल्में करने से बचता हूं लेकिन हां, यह बात जरूर है कि मैं कैसी भी और हर तरह की फिल्में नहीं करना चाहता हूं."अक्षय की आने वाली फिल्म है 'गली-गली में चोर है', जो शुक्रवार को प्रदर्शित होगी.उन्होंने कहा, "मैंने 'गली-गली में चोर है' में इसलिए काम किया क्योंकि फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गई और मैं खुद को इसमें अभिनय की स्वीकृति देने से नहीं रोक पाया. यह एक स्वाभाविक निर्णय था लेकिन अब मैं विश्वास के साथ स्वीकार कर सकता हूं कि यह अब तक का मेरा सर्वश्रेष्ठ किरदार है."


फिल्म उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी, जब देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले अन्ना हजारे ने इसे देखा था.अक्षय ने बताया, "मैं हमेशा से खुद को चर्चाओं से दूर रखना चाहता हूं और स्वंय को किसी भी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले का हिस्सा न होने के लिए भाग्यशाली समझता हूं."

फिल्म में भ्रष्टाचार की परेशानी को बैंक कैशियर भारत के किरदार के माध्यम से दिखाया गया है, जो गलती से भ्रष्ट व्यवस्था में फंस जाता है. वह इससे जितना बाहर निकलने की कोशिश करता है, उतना ही फंसता चला जाता है. फिल्म में अक्षय, भारत के किरदार में नजर आएंगे.रूमी जाफरी निर्देशित इस फिल्म में श्रेया सरन, मुग्धा गोडसे, सतीश कौशिक और अन्नु कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी मोमुक्षु मुदगल ने लिखी है.'ताल', 'बॉर्डर', 'दिल चाहता है', 'हंगामा', 'हलचल', 'गांधी- माई फादर' और 'रेस' जैसी फिल्में कर चुके अक्षय (36) अपनी अगली फिल्म 'चांद भाई' में विद्या बालन के साथ नजर आएंगे.

Posted By: Garima Shukla