-उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने क्वालीफाइंग दौर में चीनी प्लेयर को हराया

-6-2, 2-6, 6-3 के स्कोर से शिकस्त देकर मैन ड्रॉ में जगह बनाई

DEHRADUN : चीन के बीजिंग में चल रहे आईटीएफ, इंटरनेशनल जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने क्वालीफाइंग दौर के लास्ट राउंड में चीन के प्लेयर डब्ल्यूयू-एक्सेएन को म्-ख्, ख्-म्, म्-फ् से शिकस्त देकर मैन ड्रॉ में जगह बनाई। इससे पहले अपने फ‌र्स्ट मैच में द्रोण ने ताइपे के प्लेयर ची-यिन को म्-फ्, म्-7, म्-क् से मात दी।

मेन ड्रॉ में बनाई जगह

देहरादून में द्रोण वालिया दून इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं और शांति टेनिस एकेडमी में प्रशिक्षण लेता है। उनके कोच वरुण वालिया ने बताया कि टूर्नामेंट में द्रोण काफी विश्वास के साथ खेल रहा है। अब तक यह किसी भी उत्तराखंड के टेनिस प्लेयर का पहला विदेशी दौरा है। साथ ही मेन ड्रॉ में जगह बना कर एक और उपलब्धि अपने नाम की है। उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय सचिव अरुण सक्सेना ने टूर्नामेंट में जीत के लिए द्रोण को शुभकामनाएं दी है।

Posted By: Inextlive