- सीबीएसई 10 की बोर्ड परीक्षा में भी देहरादून रीजन का दबदबा

देशभर में टॉप-3 में आने वाले 97 स्टूडेंट्स में 35 देहरादून रीजन से

10 वीं के रिजल्ट में भी ग‌र्ल्स ने बाजी मारी

देहरादून,

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में अपना जलवा दिखाने के बाद दून रीजन का 10वीं के रिजल्ट में भी दबदबा रहा. देशभर में टॉप 3 में जिन 97 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है, उनमें से 35 दून रीजन के और 3 उत्तराखंड के हैं. देशभर के कुल 13 टॉपर में से सात टॉपर दून रीजन ने दिए हैं. दूसरे स्थान पर 25 स्टूडेंट्स रहे हैं. इनमें से 10 स्टूडेंट् अकेले दून रीजन से हैं. तीसरे स्थान पर 42 स्टूडेंट्स रहे, इनमें से 18 स्टूडेंट्स दून रीजन के हैं. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में भी दून रीजन के टॉपर्स ने भी हैट्रिक लगाई थी.

ग‌र्ल्स ने बाजी मारी

10वीं के रिजल्ट में भी ग‌र्ल्स ने बाजी मारी है. पिछली बार की तरह इस बार ग‌र्ल्स का ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा. ग‌र्ल्स का पास परसेंट 93.03 रहा, जबकि ब्वाइज का पास परसेंट 86.50 रहा है. इस साल 10वीं में कुल 148175 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. जिनमें कुल 146988 शामिल हुए. 130874 यानी 89.04 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले देहरादून रीजन का रिजल्ट बेहतर रहा है. बीते वर्ष की तुलना में रिजल्ट में 7.15 परसेंट सुधार आया. 2018 में सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन ने बाजी मारी थी. देहरादून रीजन की दो ग‌र्ल्स ने देश में टॉप किया था. आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, कोटद्वार निवासी और स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली की नंदनी गर्ग ने 500 में से 499 मा‌र्क्स प्राप्त कर पूरे देश में सर्वाधिक अंक हासिल किये. बीते वर्ष देहरादून रीजन 81.89 परसेंट था, जो पिछले साल के मुकाबले 15.38 परसेंट कम रहा. सीबीएसई देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 व यूपी के 15 जिले शामिल हैं.

----

दून रीजन ने इस बार भी देश को टॉपर दिये. हमारा प्रयास है कि देहरादून रीजन लगातार इसी तरह प्रदर्शन करता रहे, ताकि जल्द ही देश के टॉप तीन रीजन में शामिल हो सके.

रणबीर सिंह, रीजनल ऑफिसर, सीबीएसई देहरादून

---------

उत्तराखंड के टॉपर

रैंक -नाम स्कूल -मा‌र्क्स

फ‌र्स्ट-शगुन मित्तल -दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून-497

फ‌र्स्ट-जगनूर कौर-अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर-497

फ‌र्स्ट-लोकेश जोशी-सेंट पीटर स्कूल ऊधमसिंहनगर-497

सेंकेंड -यश तिवारी-डीएवी सेंटेनरी स्कूल हल्द्वानी-496

सेकेंड -लावण्या नौटियाल-एवी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी-496-500

सेकेंड-सार्थक जोशी-द एशियन एकेडमी पिथौरागढ़-496

थर्ड-प्रियांशु सिंह-अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुऱ-496

थर्ड-रिशिका-दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून-495

थर्ड-शशांक सरतकर-दून वैली पब्लिक स्कूल देहरादून-495

थर्ड-चिराग गोयल-निर्मला कॉन्वेंट स्कूल काठगोदाम-495

थर्ड-गौरव कुमार यूनिवर्सल स्कूल कालाढूंगी-495

Posted By: Ravi Pal