- देहरादून ने दिल्ली की टीम को 21 रन से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

DEHRADUN: यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल देहरादून ने जीता। मंडे को खेले गए फाइनल मैच में देहरादून ने दिल्ली की टीम को 21 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

माही क्रिकेट एकेडमी ने जीता टॉस

डाकपत्थर बैराज मैदान पर आयोजित यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंडे को फाइनल मुकाबला खेला गया। माही क्रिकेट एकेडमी देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। आयुष व लक्ष्मण ने 42-42 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से पार्थ ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 141 रन पर सिमट गई। जगन्नाथ ने 35, माधव ने 31 व कृष्ण ने 21 रन बनाए। देहरादून की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम, अंश और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंद्रकांत आर्य ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी। दिल्ली की टीम के सौरव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, दिल्ली के ही रचित को बेस्ट बैट्समैन व देहरादून के लक्ष्मण को बेस्ट बॉलर के खिताब से सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive