DEHRADUN : शादी समारोह में बजने वाले डीजे ने लोगों की नींद उड़ाकर रखी हुई है. हाल यह है कि दस बजे के बाद तक खुलेआम डीजे बजाए जा रहे हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई के साथ लोगों चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं. सिटी के आउटर एरिया में स्थिति वेडिग फार्म और पैलेस की सबसे अधिक बुरी स्थिति है.


Traffic हो रहा बाधित वेडिग प्वॉइंट सहित अन्य खुले स्थान पर शादी करने के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है। पुलिस ने इसके लिए कई नियम कानून बनाए हैं। दस बजे के बाद तक डीजे नहीं बजाया जा सकता है। बारात के कारण ट्रैफिक बाधित न हो और बारातियों की संख्या भी सीमित रहे इसका ध्यान भी विवाह आयोजकों को रखना पड़ता है। लोग इन सभी शर्तों को पूरा करने का दावा कर पुलिस से अनुमति तो ले रहे हैं, लेकिन शादी के दिन सभी दावे हवा हो जाते हैं। ट्रैफिक बाधित करने के साथ देर रात तक खुलेआम डीजे बजाया जा रहा है।नहीं काटे जा रहे चालान
शादी का सीजन शुरू हो चुका है। इस माह अब तक 42 विवाह समारोह की अनुमति पुलिस द्वारा दी गई है। कुछ शादी वेडिग प्वॉइंट में होनी है तो कुछ खुले स्थान पर, लेकिन विगत दिनों हुई शादी शादियों पर नजर डाले तो बारात के कारण कई मर्तबा ट्रैफिक बाधित हुआ है। डीजे भी देर रात तक बजाए गए हैं। बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि नियमानुसार शादी आयोजकों के साथ वेडिग प्वॉइंट संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट में पांच हजार का चालान काटने का प्रावधान है। 960 रुपए में मिलती है अनुमति


सिटी के किसी भी वेडिग प्वॉइंट में शादी करने के लिए  पुलिस की अनुमति अनिवार्य है, जिसके लिए विवाह आयोजक एक एप्लिकेशन के साथ शादी का कार्ड लगाकर ट्रैफिक ऑफिस में जमा करता है। सभी शर्तों को पूरा करने पर वह 960 रुपए अदा कर शादी का समारोह आयोजित कर सकता है। यह फीस महज 150 बारातियों के लिए निर्धारित की गई है। बारातियों की संख्या अधिक होने पर फीस में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Posted By: Inextlive