मंगलवार से शुरू हो रहा है डोर टू डोर कलेक्शन

अशोक नगर के बाद अब सिविल लाइंस का है नंबर

ALLAHABAD: हार्ट ऑफ दी सिटी और इंपार्टेट बिजनेस हब सिविल लाइंस एरिया के दुकानदार अब तक पर डे दुकान व घरों से निकलने वाला कचरा बाहर फेंक देते थे, जिसे बाद में नगर निगम कर्मचारी उठा ले जाते थे। लेकिन जल्द ही सिविल लाइंस एरिया के दुकानदारों को ये आदत बदलनी होगी। कूड़ा अब दुकान के बाहर या सड़क पर फेंकने के बजाय सिटी बजाकर पहुंची हरी-भरी की सफाई सहेलियों को ही देना होगा। क्योंकि मंगलवार से हरी-भरी शुरू करने जा रहा है सिविल लाइंस एरिया में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन।

दो हजार घरों व दुकानों की टैगिंग

सिविल लाइंस प्रथम वार्ड पूरी तरह से कॉमर्शियल इलाका है। नवाब यूसुफ रोड, सरदार पटेल मार्ग, महात्मा गांधी रोड, एल्गिन रोड, ताशकंद मार्ग के करीब दो हजार दुकानों व घरों पर शनिवार तक एनएफसी टैग लगाए जा चुके है।

अशोक नगर के बाद मेरे वार्ड में डोर टू डोर कलेक्शन की तैयारी करीब-करीब पूरी हो गई है। अभी तक सिविल लाइंस एरिया में डोर टू डोर कलेक्शन की शुरुआत नहीं हो सकी थी। कॉमर्शियल एरिया होने की वजह से डोर टू डोर कलेक्शन काफी कारगर साबित होगा।

अमित सिंह

पार्षद- वार्ड 10, सिविल लाइंस प्रथम

सिविल लाइंस प्रथम वार्ड के दो हजार से अधिक घरों व दुकानों पर एनएफसी लगाए जा चुके हैं। छह अक्टूबर से सिविल लाइंस प्रथम वार्ड में ई-रिक्शा लगाकर डोर टू डोर कलेक्शन शुरू कराया जाएगा।

अंशुमान सिंह,

पीआरओ, हरी भरी प्राइवेट लिमिटेड

तंग गलियों में जाएंगी सफाई सहेलियां

हरी-भरी कंपनी ने अशोक नगर वार्ड में ई-रिक्शा लगाकर डोर टू डोर कलेक्शन की शुरुआत तो कर दी है। लेकिन शुरुआत में कुछ दिक्कतें भी आ रही हैं। क्योंकि हरी-भरी ने कूड़ा कलेक्शन के लिए जो ई-रिक्शा लगाया है, वो तंग गलियों में नहीं पहुंच पा रहा है। अशोक नगर वार्ड के तंग गलियों में ई-रिक्शा न पहुंच पाने की शिकायत पर हरी-भरी ने सफाई सहेलियों को पैदल जाकर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कोई दिक्कत आने पर हरी भरी के टोल फ्री नंबर 18001805327 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Posted By: Inextlive