- रेल लाइन की मरम्मत के लिए सात ट्रेनें 30 अप्रैल तक निरस्त

- पहली मई से राज्यरानी एक्सप्रेस चलने की संभावना

बरेली :

साढ़े चार माह बाद लखनऊ-आनंद विहार के बीच चलने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस बुधवार से चलनी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा रेल प्रशासन ने सात ट्रेनों के निरस्त करने की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है.

15 फरवरी से हुई थी निरस्त

रेल प्रशासन ने एक दिसंबर से 15 फरवरी तक कोहरे के कारण 24 ट्रेनों को निरस्त कर दिया था. बाद में रेल लाइन मरम्मत के नाम पर इन ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त कर दिया था. आठ ट्रेनों को छोड़कर पहली अप्रैल से शेष ट्रेनें चलनी शुरू हो गई थीं. इन आठ ट्रेनों को रेल लाइन की मरम्मत व कोयले की ढुलाई के लिए 15 अप्रैल तक निरस्त किया गया था. मंगलवार को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने डबल डेकर ट्रेन को चलाने के आदेश जारी कर दिए. ट्रेन वेडनसडे से चलेगी. जबकि सात ट्रेनों को 30 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है.

30 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी ट्रेने

मुख्यालय के आदेश के अनुसार मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदा टाउन के बीच चलने वाली एक्सप्रेस, बरौनी-अंबाला के बीच चलने वाली हरिहर नाथ एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर के बीच चलने वाली शहीद एक्सप्रेस, आनंद विहार-सियालदह के बीच चलने वाली एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा के बीच चलने वाली डुप्लीकेट पंजाब मेल को 30 अप्रैल तक निरस्त कर दिया है. माना जा रहा है कि पहली मई से राज्यरानी एक्सप्रेस चलनी शुरू हो जाएगी. कोयला की ढुलाई व रेल लाइन की मरम्मत के लिए छह ट्रेनों को 15 मई तक निरस्त किया जा सकता है.

मुख्यालय के आदेश पर डबल डेकर वेडनसडे से चलनी शुरू हो जाएगी. सात ट्रेनों को 15 दिन के लिए निरस्त कर दिया है.

अजय कुमार सिंघल, मंडल रेल प्रबंधक

Posted By: Radhika Lala