मौसम का अप एंड डाउन, कभी गरम तो कभी नरम हो रहा पारा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: होली के त्यौहार के बाद मौसम का अप एंड डाउन सीजन शुरु हो चुका है. कभी पारा नरम तो कभी गरम हो रहा है. हालांकि, दिन में भले ही तेज गर्मी हो रही हो. लेकिन इस बार पिछले साल वाले हालात नहीं हैं. पर्वतीय इलाकों में चल रही मौसम की उठापटक का असर मैदानी इलाकों की ओर भी देखने को मिल रहा है. इससे दिन और रात के पारे में भारी अंतर सामने आ रहा है.

जब-जब गर्मी, तब-तब झटका

बता दें कि साल 2019 में जनवरी और फरवरी में जिस तरह से ठंड पड़नी चाहिए, उस तरह से इस बार कड़ाके की ठंड नहीं देखने को मिली और न ही इस बार घने कोहरे के हालात देखने को मिले. मौसम के इस उलटफेर से जहां मौसम विज्ञानी भी अचंभे में हैं. वहीं गर्मी की शुरुआत में भी तारतम्यता नहीं देखने को मिल रही. मार्च के अंतिम पन्द्रह दिनों का हाल ये है कि जब-जब लगता है कि गर्मी अब पीक पर पहुंचेगी. तब तब मौसम झटका दे जाता है. यही कारण है कि 48 घंटे पहले कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और बर्फ के टुकड़े गिरे थे.

पर्वतीय इलाके में बदलाव है कारण

मौसम के जानकारों का कहना है कि हिमालयन रीजन समेत सभी पर्वतीय इलाकों में अभी स्थिति नार्मल नहीं हो सकी है. हिल स्टेशंस में कई जगहों पर मार्च में भारी हिमपात देखने को मिला. इसका असर बाकी जगहों पर दिख रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जब तक पर्वतीय इलाकों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती. ऐसे हिचकोले आते ही रहेंगे.

लास्ट ईयर 40 डिग्री पहुंचा था पारा

बता दें कि पिछले साल मार्च के खत्म होते-होते पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. इसके बाद अप्रैल, मई और जून में पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना रहा. पूरे उत्तर भारत में यही हालत थे. इसके चलते पिछले साल जबरदस्त गर्मी पड़ी थी. इस बार अभी तक अधिकतम पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. हालांकि, रात में अभी गर्माहट नहीं देखने को मिल रही और दिन की तुलना में रात्रि में पारा इसके आधा ही है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस में)

------------------------------

27 मार्च- 35.1, 17.2

26 मार्च- 32.8, 20.2

25 मार्च- 36.9, 18.7

24 मार्च- 34.7, 16.5

23 मार्च- 32.0, 15.1

22 मार्च- 36.5, 17.7

20 मार्च- 35.3, 15.7

19 मार्च- 32.0, 15.5

18 मार्च- 30.9, 14.3

17 मार्च- 27.4, 14.9

Posted By: Vijay Pandey