दौराला: सिवाया गांव में गुरूवार देर शाम दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को फांसी लगाकर हत्या करने के मामले में मृतका के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पीएम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। बताते चले कि सिवाया गांव में देर शाम फरजाना का फंदे पर शव लटका मिला था। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने पति सगीर, गुलजार व आसिया पर दहेज की मांग पूरी न होने पर फरजाना की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया था। देर रात पुलिस ने मृतका के भाई डा। शहजाद की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ 498, 304, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

-----------

जबरन मृत पशुओं को उठाने में दो युवकों में मारपीट

दौराला: सकौती गांव से शुक्रवार सुबह मृत पशुओं को जबरन उठाने व मारपीट के मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। जिला पंचायत से मुर्दा मवेशी का ठेका नंगला निवासी सुखबीर पुत्र फुल सिंह व रूहासा निवासी सोनबीर के नाम है लेकिन फलावदा निवासी सब्लू पुत्र सल्लू व इसरार पुत्र इंसार खुद को ठेकेदार बताते हुए मुर्दा पशुओं को जबरन उठाने का काम कर रहे है। शुक्रवार को रूहासा में मृत पशु को उठाने दोनों युवक जा पहुंचे। दोनों खुद को ठेकेदार का आदमी बताते हुए मृत पशु को उठाने लगे, जिसके चलते दोनों में मारपीट हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive