यमन में हुए आत्‍मघाती हमले में अब तक 77 लोगों की मौत एवं दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्‍त हुई है. इस हमले में अल-बदर और अल-हशूश नामक दो मस्जिदों को निशाना बनाया गया.


नमाज के दौरान हमलायमन की दो मस्जिदों - अल-बदर और अल-हशूश में दोपहर की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट में अब तक 77 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस हमले में योजनाबद्ध तरीके से दोनों मस्जिदों को निशाना बनाया गया है. हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि यह हमला दोपहर की नमाज के दौरान किया गया जब दोनों मस्जिदों में एक बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद थे. आतंकियों ने प्रमुख हाउथी नेता मुर्तथा अल महाथवारी को भी मौत के घाट उतार दिया है. गवर्नमेंट बिल्डिंग पर हुआ था हमला
इससे पहले शुक्रवार को यमन के साद प्रांत में एक सरकारी कार्यालय पर जोरदार हमला किया गया. इस बिल्डिंग में हाउथी ग्रुप लीडर अब्दुल मलिक अल हाउथी निवास करते हैं. इस आतंकी हमले में दो लोगों की जान गई और एक व्यक्ति अभी भी गंभीर रूप से घायल है. शुक्रवार को हुए हमले में हाउथी समुदाय के नियंत्रण की दोनों मस्जिदों पर हमला किया गया है. इससे यमन में शिया और सुन्नियों के मध्य सामुदायिक तनाव बढ़ने की उम्मीद है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra