RANCHI : सीबीएसई ने सोमवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन -2018 का रिजल्ट जारी किया। इसमें 2 लाख 31 हजार 24 स्टूडेंट सफल रहे, जो जेईई एडवांस -2018 में शामिल होंगे। जेईई मेन में रांची के प्रतीक प्रवर ने 96 वां रैंक लाकर बाजी मारी। प्रतीक ने 360 में से 316 अंक हासिल कर रांची टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है, साथ ही रांची के ही हर्षित अग्रवाल 122 वें स्थान पर रहे हैं। राज्यभर से करीब 30 हजार बच्चे जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट दो शाम 6 बजे जारी किया गया। देशभर के आईआईटी संस्थानों में और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिये होने वाली इस परीक्षा के नतीजे सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए।

गिरा कट ऑफ मा‌र्क्स

इस बार जेईई मेंस में सामन्य श्रेणी के लिये परीक्षार्थियों के लिए कट ऑफ मा‌र्क्स 74 रहा । फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 360 अंकों में से यह कट ऑफ मा‌र्क्स जारी किया गया है। 2017 मे कट ऑफ मा‌र्क्स 81 नंबर था। घोषित नतीजों में सामान्य श्रेणी में 1 लाख 11 हजार 275 परीक्षार्थी सफल हुए थे। ओबीसी, एनसीएल श्रेणी में 65 हजार 313 , अनुसुचित जाति में 34 हजार 425 अनुसूचित जनजाति में 16 हजार 425 और पीडब्ल्यूडी में 2 हजार 755 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

फिटजी के 416 स्टूडेंट रहे सफल

प्रतीक प्रवर डीपीएस के स्टूडेंट हैं और वे रांची के फिटजी से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। फिटजी में नतीजों के घोषणा होते हरी बाजी मारने वाले स्टूडेंट के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। फिटजी के कांफ्रेंस हॉल में सभी सफल छात्र इकट्ठे हुए और एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मेंबर्स भी मौजूद थे। मौके पर सभी सफल स्टूडेंट को बुके देकर सम्मानित किया गया।

डीपीएस के 69 स्टूडेंट्स देंगे एडवांस

जेईई मेन -218 में डीपीएस रांची के 68 स्टूडेंट सफल हुए हैं। स्कूल के प्रतीक प्रवर को एआईआर में 96 वां रैंक मिला है। वे सिटी टॉपर बने हैं। डीपीएस से 200 से ज्यादा बच्चों ने स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर राम सिंह ने सभी सफल स्टूडेंट को सफलता की बधाई देते हुए एडवांस के लिए शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा कि सभी सफल स्टूडेंट्स को स्कूल की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा।

Posted By: Inextlive