दो सप्ताह में खुले जाएंगे 15 ई यूपीएचसी, पेपरलेस होगा कामकाज

ऑनलाइन मौजूद होगा मरीज का इलाज संबंधी पुराना रिकार्ड

vineet.tiwari@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाज के लिए हॉस्पिटल्स की लंबी लाइन और हाथों में पुराने हेल्थ रिकार्ड का बंडल ले जाने की अब जरूरत नही होगी. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही शहर में 15 हाइटेक हेल्थ सेंटर खोलने जा रहा है. इनका नाम ई-यूपीएचसी (इलेक्ट्रानिक अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर) रखा गया है. इसमें मरीज का इलाज संबंधी पूरा रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज होगा और बायोमेट्रिक पहचान के लिए देखा जा सकेगा. मरीज को क्लीनिक पहुंचते ही मशीन पर अपना अंगूठा रखना होगा. इन सेंटर्स के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले दो सप्ताह में यह वर्किंग हो जाएंगे.

पुराना पर्चा रखने की झंझट नहीं

अक्सर पुराना पर्चा खो जाने के बाद मरीजों को इलाज में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. डॉक्टर मरीज की हिस्ट्री जानने के लिए बार-बार पर्चे की मांग करते हैं. इसका असर इलाज पर पड़ता है. ई अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स में ऐसा नही होगा. यहां पर मरीज पहली बार जाएगा तभी उसका थम्ब इम्प्रेशन ले लिया जाएगा. उसका पूरा डाटा ऑनलाइन फोल्डर बनाकर फीड कर दिया जाएगा. इसके बाद जब भी मरीज इस सेंटर पर जाएगा, अंगूठा रखते ही स्क्रीन पुरानी हिस्ट्री बता देगी.

डॉक्टर्स को भी होगी सहूलियत

मरीज के साथ इन सेंटर्स में डॉक्टर्स को भी सहूलियत मिलेगी.

अपने कम्प्यूटर पर लाग इन करते ही मरीज का पूरा का डिटेल देख सकेंगे.

यहीं वह जांच रिपोर्ट, रोग का डिस्क्रिप्शन और दवाओं का नाम भी दर्ज कर देंगे.

यही आईडी फार्मासिस्ट और पैथोलाजी वाले भी लागिन करेंगे तो उन्हें भी पूरी डिटेल मिलेगी.

इसके बाद जितनी बार मरीज आएगी उसकी डिटेल ऑनलाइन फीड की जाएगी.

सबसे अहम कि जरूरत पड़ने पर डॉक्टर इलाज में टेलीमेडिसिन विधि का भी सहारा ले सकेंगे.

प्रतिदिन का ऑनलाइन डाटा खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी देख सकेंगे.

उन्हें पता चल जाएगा कि किस सेंटर में किस बीमारी के और कितने मरीज देखे गए हैं.

यहां खुलने जा रहे हैं सेंटर्स

शहर में कुल 15 ई यूपीएचसी खुलने जा रहे हैं.

इन्हें बड़ा बघाडा, सिविल लाइंस, दारागंज 2, दरियाबाद, धरकार बस्ती, करेलाबाग, करेली डी टाइप, कीडगंज, नैनी, रानी मंडी, एसआरएन हॉस्पिटल, सुलेम सराय, सुल्तानपुर भावा, तेलियरगंज, खरकौनी नैनी 2 एरिया में स्थापित किया जाएगा

दूसरे फेज में शहर के दूसरे इलाकों में भी यह सेंटर्स खोले जाने हैं.

यह प्रोजेक्ट सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है.

मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह सेंटर चालू किए जा रहे हैं. इनसे हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा. उन्हें पेपरलेस व्यवस्था पहली बार दी जा रही है. पुरानी डिटेल उनके एक थम्ब इम्प्रेशन पर उपलब्ध होगी. यह जल्द ही वर्किंग होंगे.

डॉ. मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई,

सीएमओ, प्रयागराज

Posted By: Vijay Pandey