The CBI on Tuesday said that dentist Rajesh Talwar had found his daughter and domestic servant in objectionable position and killed them using his golf stick.


आरुषि-हेमराज डबल मर्डर में मामले के विवेचक व सीबीआई के एएसपी एजीएल कौल ने सीबीआई कोर्ट में डॉक्यूमेंट के साथ इनवेस्िटगेशन के बाद जोड़ी गई कडिय़ों के हिसाब से पूरा घटनाक्रम बताया. कौल ने कहा कि आरुषि व हेमराज को एक ही बिस्तर में देखने पर डॉ. राजेश तलवार ने गोल्फ स्टिक से वार कर दोनों का मर्डर किया.  इस मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी.  ट्यूज्डे को राजेश तलवार व नूपुर तलवार सीबीआई के स्पेशल जज एस लाल की कोर्ट में पेश हुए. जिरह के दौरान एएसपी कौल ने कहा कि आरोपियों के अगेंस्ट जो प्रूफ हैं, उनके मुताबिक 15-16 मई, 2008 की रात में जलवायु विहार नोएडा के मकान नंबर 32 में राजेश तलवार, नूपुर तलवार, आरुषि व हेमराज मौजूद थे.  
ड्राइवर मुनेश ने चारों को उस रात को आखिरी बार देखा था. हेमराज पर हमला आरुषि के कमरे में उसके बेड पर हुआ और उसके बाद चादर में लपेटकर व घसीटकर छत पर ले जाया गया. वहां पर उसका गला काटा गया.

Posted By: Garima Shukla