MEERUT : अपने रिटायरमेंट के तीन हफ्ते पहले एक सेमिनार को संबोधित करने आर्मी चीफ मेरठ पहुंचे. आंतरिक और सीमा सुरक्षा से जुड़े सेमिनार में आर्मी चीफ ने ड्रैगन से सावधान रहने की बात कही है. साथ ही देश में मैन पावर और संसाधनों को बेहतर उपयोग लाने पर जोर दिया है. इस सेमिनार में पाइन डिव के जीओसी के अलावा कई आर्मी ऑफिसर मौजूद थे.

शायद आखिरी दौरा
आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह के पद पर रहते मेरठ का आखिरी दौरा हो सकता है। बुधवार को उन्होंने पाइन डिव हॉल में सेमिनार को अटेंड किया। जिसका विषय इंडिया सिक्योरिटी चैलेंजेस इमर्जिंग जियो स्ट्रैटिजिक एनवायरमेंट था। यह सेमिनार इमेरिटस इन डिफेंस स्टडी यूजीसी के प्रोफेसर प्रोफेसर हरवीर शर्मा द्वारा आयोजित कराया गया था।

ड्रैगन बड़ा खतरा
विषय पर बोलते हुए आर्मी चीफ वीके सिंह ने कहा कि देश तीन ओर से समुद्र और उत्तर की ओर दो ऐसे देशों से घिरा हुआ है जो भारत के लिए काफी बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चीन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। चीन पाक की सहायता से ही भारत की सीमाओं के अंदर घुसने की कोशिश करता है।

समुद्र से भी
चीन भूक्षेत्र के अलावा समुद्र के माध्यम से भी भारत को घेरने के प्रयास में है। हिंद महासागर की तरफ से चीन भारत की ओर बढक़र परेशान करने की कोशिश कर सकता है। जिसकी पूरी मदद पाकिस्तान की ओर से की जा रही है।

आर्थिक क्षेत्र में भी
आर्थिक क्षेत्र पर बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में चीन खाड़ी देशों में भी अपने व्यापार को भी बढ़ा रहा है। भारत को भी अपने रिलेशन को खाड़ी देशों में बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि इसी आधार पर चीन, खाड़ी देशों के साथ रिलेशन डिपेंड करेगा। यह भी कहा कि साउथ एशिया में अपनी पकड़ बनाने के लिए आसियान और सार्क देशों के साथ अपने रिलेशन को मेंटेन करने होंगे।

बढ़ाने होंगे रिसोर्स
मौजूदा समय में देश की आर्मी को अपने रिसोर्स को बढ़ाने और मैन पावर को बढ़ाने की काफी आवश्यकता है। एसएसबी की परीक्षा सैंकड़ों छात्र पास करते हैं। वहीं एनडीए में बहुत कम लोगों का सेलेक्शन होता है। सरकार को प्रस्ताव सुझाया गया है कि वे एसएसबी क्लियर करने वाले युवाओं को आगे की स्टडी के लिए स्पांसर करें और उन्हें सेना के शॉर्ट सर्विस में मौका दें।

Posted By: Inextlive