Jamshedpur : सिटी के डीबीएमएस स्कूल के द्वारा ट्यूजडे को हिंदी ड्रामा फेस्टिवल नाट्य मंचन का शुभारंभ हुआ. इनॉगरेशन डे पर चीफ गेस्ट के रूप में प्रेजेंट थी. जेईएम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन ने लैंप लाइटेनिंग करके प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया.

 दो प्ले प्रेजेंट किये गए

इस दौरान खो-खो और बेटी नहीं तो बहू कहां से लाओगे नामक दो प्ले प्रेजेंट किये गए। जहां खो-खो प्ले के माध्यम से बताने की कोशिश की गई कि किस तरह गुस्सा हमें अपने आस-पास में रहने वाले लोगों का दुश्मन बना देते हैैं। वहीं बेटी नहीं तो बहू कहां से लाओगे प्ले के माध्यम से किलिंग ऑफ गर्ल चाइल्ड जैसे बर्निंग इश्यू पर आवाज उठाने की कोशिश की गई। इस ओकेजन पर डीबीएमएस की चेयरपर्सन बी नीलकंठन, ज्वाइंट चेयरपर्सन  बी चंद्रशेखर और ललिता चंद्रशेखर, वाइस चेयरपर्सन सुधा स्वामी, मैनेजिंग कमिटी के दूसरे मेंबर्स, प्रिंसिपल, टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स प्रेजेंट रहे।

Report by :jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive