केन्‍या में स्‍िथत मसाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व पार्क पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां पर बिल्‍ली चूहे शेर चीत गैंडे हिरण नदी में काफी सख्‍यां में मगरमच्‍छ पाए जाते हैं। इनके अलावा भी और कई सारे छोटे बड़े जीव हैं। जिससे यहां पर काफी दूर दूर से पर्यटक भी आते हैं लेकिन यहां पर अक्‍सर ही खतरनाक चीतों का आतंक रहता है। ये अक्‍सर पर्यटकों की गाड़ी के आगे भी आ खड़े होते हैं। हालांकि चीते पर्यटकों को ज्‍यादा परेशान नहीं करते हैं लेकिन इनसे यहां पर हिरन बहुत परेशान रहते हैं। जिसका एक हाल ही में एक उदाहरण मशहूर वाइल्‍ड लाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैप्‍चर किया। जहां पर तस्‍वीरों के जरिए उन्‍होंने भूखे चीते और हिरन के हर एक मूवमेंट को कैप्‍चर किया...

मिनट में करीब 300मील की दूरी तय करने वाले इस भूख चीते की नजर अचानक से जैसे ही इस हिरन पर पड़ी। यह तुरंत उस पर शिकार करने के लिए झपट पड़ा।


हालांकि यहां पर चीतों के कहर से परिचित हिरन ने काफी जोर लगाया और चीते की पकड़ से छूट गया। मनोज शाह ने इन कुछ लम्हों को कार से पीछा करके अपने कैमरे में कैद किया।

हिरनों के वापस दौड़ाने पर ये खतरनाक चीता कुछ इस अंदाज में उल्टे पॉव वापस भागा। जिसमें दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वालों में गिने जाने वाला ये चीता का यह सीन देखकर शायद कुछ पलों के लिए आपको यकीन नहीं होगा।


Hindi News from Bizarre News Desk

image credit http://www.dailymail.co.uk/

Posted By: Shweta Mishra